देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। बताया जा रहा है की फिटमेंट फैक्टर को लेकर कैबिनेट की बैठक में बातचीत हुई थी जिसमें सहमति बनी है कि फिटमेंट फैक्टर अब बढ़ाया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर 26000 हो जाएगी यानी जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए कर दी गई है।बताया जा रहा है कि जल्दी इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी क्योंकि विभागीय अधिकारियों के पास इसकी फाइल तैयार करने के लिए भेज दी गई है।इसके पहले कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 18000 रुपए दी जाती थी और उसके बाद उसमें तमाम भत्ते लगाए जाते थे तब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बनती थी लेकिन काफी दिनों से यह मांग की जा रही थी की बेसिक सैलरी में इजाफा किया जाए यानी बेसिक सैलरी कम से कम 26000 रुपए हो जानी चाहिए।बजट सत्र में भी यह मांग की गई थी। उस वक्त सरकार के पास इसको लेकर कोई तैयारी नहीं थी लेकिन दीपावली में सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी की है और इसकी सभी तैयारियां भी हो गई है।आपको बता दे कि भारत में अभी तक सातवां वेतन आयोग गठित हुआ था। पहले वेतनमान आयोग की अगर बात करें तो 1946 में बनाया गया था। वहीं लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था। अब आठवें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है।बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है। हालाकि 2024 तक ही आठवां वेतन आयोग अमल लाने कीबात कही जा रही है जिससे देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।