अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

शराब के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी, मिल रहा है बंपर ऑफर, ठेकों पर लगी लंबी कतार

01:32 PM Mar 26, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

यूपी के नोएडा शहर में शराब की शौकीनों के लिए खास ऑफर आया है। इस ऑफर में नोएडा शहर में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारे दिखाई दे रही हैं। शराब खरीदने के लिए कोई भी चूकना नहीं चाहता है।

Advertisement

नोएडा में शराब की दुकानों पर एक बोतल फ्री ऑफर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शराब के शौकीन शराब पेटियां खरीद रहे हैं। इस ऑफर के पीछे 31 मार्च 2025 रात 12:00 बजे की डेड लाइन भी दी गई है।

Advertisement

दरअसल एक्साइज़ डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले कुछ ठेकों पर यह खास ऑफर दिया गया है।बताया जा रहा है कि 31 मार्च रात 12:00 बजे तक ठेको पर सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा कर दी जाएगी।

Advertisement

ऐसे में बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए नोएडा शहर के कुछ ठेको पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर दिया जा रहा है।शहर में सस्ते में शराब खरीदने की होड़ मच गई है।

Advertisement

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी शराब के दामों में कटौती की गई है। यहां पर भी ऑफर दिया जा रहा है। 31 मार्च तक ही ऑफर वैलिड रहेगा। शराब के ठेकेदारों को स्टॉक क्लियर करने की वजह से ऐसे ऑफर देने पड़ रहे हैं।

इंद्री, ब्लैक डॉग, ब्लैंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, 100 पाइपर सहित तमाम ब्रैंड पर भारी छूट दी जा रही है। रेड लेबर 750 रुपये में बिक रही है। कीमतों के अनुसार, ऑल सीजन, रॉयल चैलेंजर, रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक 300 रुपये में बोतल मिल रही है। इसी तरह सोलन नंबर वन, ओल्ड मॉन्क 250 रुपये प्रति बोतल बिक रही है।

इसके अलावा, ऑफिसर च्वाइस 160 रुपये बोतल है।इसी तरह शराब के महंगे ब्रांड पर भी दामों पर कटौती की गई है ब्लैंडर प्राइड रिजर्व, एंट्रीक्विटी ब्लू, रॉक फोर्ड रिसर्व और अम्रूत की बोतल की कीमत 600 रुपये रखी गई है।

वहीं, सिगनेचर, वोडक फ्लेवर और सिरमन ऑफ 450 रुपये बोतल बिक रही है। वहीं, इंद्री और गोदावन रिच की बोतल जो पहले 3 हजार से 3500 रुपये में मिलती थी, उसकी कीमत 2200 रुपये है। ब्लैक डॉग डिलिस्क और 100 पाइपर का दाम 1300 रुपये, ब्लैक डॉग (सीईएन), 100 पाइपर (8 ईयर) का दाम 1000 रुपये है।

बताया जा रहा है चंडीगढ़ में पंजाब हिमाचल और हरियाणा में शराब सस्ती मिलती है। यहां पर नई आबकारी नीति लागू होने वाली है। 1 अप्रैल से नई नीति लागू होगी ऐसे में शराब कारोबारी अपना स्टॉक क्लियर कर रहे हैं और हर ब्रांड पर छूट दी जा रही है।

Advertisement
Tags :
liquorOfferRate
Advertisement