अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! टनकपुर-दौराई के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू

02:07 PM Mar 18, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

टनकपुर से अजमेर के दौराई तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जिससे खासकर उत्तराखंड और राजस्थान के बीच सफर करने वालों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से 30 मार्च से गुरुग्राम का भी सीधा रेल संपर्क उत्तराखंड से स्थापित हो जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

Advertisement

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह ट्रेन टनकपुर और दौराई के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15092 टनकपुर से 30 मार्च से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15091 दौराई से 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

Advertisement

Advertisement

इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से रेवाड़ी, नारनौल और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को फायदा मिलेगा, वहीं खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी यह ट्रेन सुविधा प्रदान करेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में 16 बोगियां होंगी, जिसमें एक फर्स्ट मय सेकेंड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावर-कार और एक गार्ड बोगी शामिल होगी।

यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस नई रेल सेवा के शुरू होने से यात्रियों को लंबे सफर में सहूलियत मिलेगी और टनकपुर से अजमेर की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

Advertisement
Advertisement