Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट में अहम बदलाव होने वाले हैं जिसका फायदा यूजर्स को मिलेगा। यूपीआई लाइट के बदलाव के बाद यूजर्स पहले के मुकाबले अब ज्यादा बिलों की पेमेंट कर सकेंगे।
आरबीआई ने UPI Lite के ट्रांजैक्शन की लिमिट अब बढ़ा दी है। दूसरा बदलाव यह किया है कि यूपीआई लाइट का बैलेंस एक तय लिमिट से कम होने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा।
क्या है यूपीआई लाइट?
Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी यूपीआई प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर देते हैं। यह एक तरह का डिजिटल वॉलेट होता है जिसमें आप बिना पासवर्ड के छोटे-मोटे पेमेंट कर सकते हैं। इस वॉलेट में अब तक पैसों को रखने के लिए यूजर्स को मैन्युअल टॉप अप करना पड़ता था लेकिन अब 1 नवंबर से नए नियम लागू हो रहे हैं जिसके बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप अप हो जाएगा।
ऑटो-पे बैलेंस सर्विस
यूपीआई लाइट में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक इसे लिए फीचर को ऑन करना होगा। इसके साथ ही यूपीआई लाइट वॉलेट से लिंक हुए अकाउंट से यूजर्स को एक न्यूनतम लिमिट सेट करनी होगी। लिमिट सेट करने के बाद वॉलेट में मिनिमम बैलेंस से यूजर्स के अकाउंट में अपने आप टॉप अप हो जाएगा।
NPCI ने यूपीआई लाइट के लिए 2,000 रुपये की मैक्सिमम लिमिट सेट की है। इसके अलावा यूर्जर अपने UPI Lite वॉलेट में एक दिन में 5 बार से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर पाएंगे।