सरकार द्वारा देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। वही एक और योजना है जिसके तहत महिलाओं सालाना 10000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। यही नहीं ये पैसा पूरे पांच सालों तक पात्र महिलाओं के खाते में पहुंचता रहेगा। सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर इस योजना की शुरूआत करना चाहती है। यानि योजना में आवेदन के लिए सिर्फ 11 दिन ही शेष बचे हैं। 17 सितंबर से इस राज्य की महिलाएं इस सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। योजना का लाभ पाने के लिए संबंधित महिलाओं को ओडिसा राज्य की मूल निवासी होना अनिवार्य है।आपको बता दें कि हाल ही में ओडिशा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई सौगात पेश की है। जिससे महिलाओं में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है। इस योजना महिलाओं को सालाना ₹10000 दिए जाएंगे। बता दें कि इस योजना को अगले पांच साल तक चलाने की घोषणा की गई है। यानि हर महिला को पांच सालों में 50,000 रुपए का लाभ दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सरकार इस रकम को साल में दो मौकों पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में भेजेगी।सरकार ने फैसला लिया है कि सुभद्रा योजना की धनराशि महिलाओं को साल में दो मौको पर भेजी जाएगी।पहली किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तो वहीं दूसरी किस्त रक्षाबंधन के अवसर पर यानि 5,000-5000 रुपए की दो किस्त महिलाओं के खाते में पहुंचेगी। इस तरह पांच सालों में कुल 50000 रुपए प्रति महिला के खाते में पहुंच जाएग।बता दें कि इसकी पात्रता 21 से 60 साल की महिलाऐं योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र जन सेवा केंद्र से फार्म हासि करना होगा।