अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

मदद के नाम पर मिला जख्म, दो महिलाओं ने किया अमानवीय कृत्य

03:26 PM Mar 25, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Oplus_131072
Advertisement
Advertisement

रुद्रपुर। आत्मनिर्भर बनने का सपना संजोए घर से निकली एक युवती को ऐसा दर्द मिला, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। माता-पिता को खो चुकी यह युवती रोजगार की तलाश में थी, लेकिन भरोसे की आड़ में उसके साथ ऐसा छल हुआ, जिसने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया।

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, जब वह काम की तलाश में भटक रही थी, तब उसकी मुलाकात सैनिक कॉलोनी, बंडिया निवासी छाया नाम की महिला से हुई। छाया ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ रखा, लेकिन जल्द ही उसकी असली मंशा सामने आ गई। युवती का आरोप है कि छाया ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया और जबरन ग्राहकों के सामने परोसा।

Advertisement

इस अत्याचार से बचने के लिए वह किसी सहारे की तलाश में थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। जब तबीयत खराब हुई, तो वह मदद की उम्मीद में सेजल के पास गई, लेकिन वहां भी उसे धोखे और यातना का सामना करना पड़ा। युवती ने आरोप लगाया कि सेजल ने भी उसे इस दलदल से निकलने नहीं दिया और जबरन गलत काम कराया।

Advertisement

आखिरकार, हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छाया और सेजल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article