देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मिनिस्टीरियल कर्मचारी अब 22 साल की सेवा के बाद ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बन सकेंगे। बुधवार को कार्मिक विभाग ने सेवाकाल में छूट का जीओ जारी कर दिया।बताते चलें कि उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन लंबे समय से पदोन्नति में छूट दिए जाने की मांग कर रहा है और मांगों को लेकर एसोसिएशन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।