12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर
अल्मोड़ा। सरकारी नौकरीयां तलाश रहे 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए अच्छी है। दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, CISF ने सिपाही भर्ती 2024 की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के अनुसार CISF ने कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर 2024 तक चलेगी।
इन पदों हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी होना अनिवार्य है। वहीं सीना 80 सेमी और फुलने के बाद 85 सेमी होना चाहिए।
इन पदों पर चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण, प्रमाण पत्र सत्यापन आदि प्रकिया संपन्न कराई जाएगी। आवेदन करने हेतु सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.cisf.gov.in देखी जा सकती है।