10वीं, 12वीं आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरियों की खबर
अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे 10वीं, 12वीं आईटीआई पास अभ्यर्थियों से जुड़ी है। दरअसल देश की एक प्रतिष्ठित नवरत्न कम्पनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम NMDC ने फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए की जा रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं। भर्ती अभियान किरंदुल और बचेली छत्तीसगढ़ और डोनीमलाई कर्नाटक में स्थित अपनी लौह अयस्क खदानों के लिए है। विज्ञापन के अनुसार Field Attendant, Maintenance Assistant, Blaster, Electrician, Mechanic, Operator तथा Trainee आदि के बंपर पदों पर नियुक्ति होगी।
इन पदों हेतु 18 से 30 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा पद अनुसार हाईस्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई डिप्लोमा बीएससी आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में OMR आधारित टेस्ट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT होगा, जो 100 अंकों का होगा।
इस टेस्ट में उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता परीक्षण या ट्रेड टेस्ट होगा, जो सिर्फ क्वालीफाइंग उत्तीर्ण करने योग्य होगा। इसका मतलब है कि इसमें पास होना जरूरी है, लेकिन इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
अंतिम चयन पहले चरण की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।