उत्तराखंड में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा 2023 के अन्तर्गत कुल 1097 कनिष्ठ अभियन्ताओं, जूनियर इंजीनियर, जेई की नियुक्ति होनी है।
जानकारी के अनुसार 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तराखण्ड अथवा उत्तरप्रदेश प्राविधिक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, विद्युत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, यांत्रिक आदि में डिप्लोमा उत्तीर्ण हों या समकक्ष उपाधि रखते हों, वह इन पदों के लिए आवेदन के योग्य होंगे। इन पदों हेतु आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 3 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता हैं। अतः आयोग की आधिकारिक www.ukpscnet.in पर उपलब्ध विज्ञापन का अवलोकन करते हुए पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।