For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
government jobs   यहां निकली सरकारी नौकरियां

Government jobs - यहां निकली सरकारी नौकरियां

07:44 PM May 11, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए है। दरअसल इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ISRO में वैज्ञानिक,इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 19 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है अन्य किसी बीच प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार Scientist, Engineer Electronics के 22 पदों,
Scientist Engineer Mechanical के 33 पदों और Scientist Engineer Computer Science के 8 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।

Advertisement

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास Graduate Aptitude Test in Engineering, गेट स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित विषय जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्युनिकेशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ बीई बीटेक डिग्री प्राप्त की हो। वहीं आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 19 मई 2025 के अनुसार की जाएगी।

Advertisement

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन पोर्टल पर आपको जिस पद के लिए फॉर्म भरना होगा उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करके फॉर्म भरें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।

Advertisement