कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में निकली सरकारी नौकरियां
अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत शैक्षिक और गैर शैक्षणिक सरकारी पदों पर नियुक्ति होनी है।
जानकारी के अनुसार Economics, English, Geography, Sanskrit, Sociology, Commerce, Botany, Geology, Statistics, Zoology, Forestry, Computer Science, Computer Application, Biotechnology, Management Studies, Pharmacy, Biomedical Sciences, Forensic Science विभागों में Associate Professor के कुल 20 पदों, Economics, hindi, Sanskrit, Sociology, Geology, Physics, computer science, Biotechnology, Management Studies, Pharmacy, Forensic Science विभागों में Professor के 15 पदों और डिप्टी Librarian के एक पद पर नियुक्ति होनी है।
विज्ञापन के अनुसार संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर पीएचडी नेट, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के योग्य होंगे। वहीं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान, संस्थान में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष शैक्षणिक, अनुसंधान पद पर शिक्षण और या अनुसंधान का न्यूनतम आठ से दस वर्ष का अनुभव भी होना जरूरी है।
अतः आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में पूरी और सही जानकारी के साथ वांछित अनुलग्नकों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। ऑनलाइन लिंक 7 मई 2025 बुधवार से लाइव उपलब्ध होगा और 7 जून 2025 शनिवार, को बंद हो जाएगा।
बताया गया है कि मात्र न्यूनतम योग्यता या पात्रता मानदंड पूरा करने से आवेदक को आवश्यक रूप से साक्षात्कार के लिए विचार किए जाने या बुलाए जाने का अधिकार नहीं मिल जाता। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय तथा स्व-प्रमाणित प्रतियां प्रशंसापत्र अपलोड करते समय कोई भी झूठा, छेड़छाड़ किया हुआ या मनगढ़ंत विवरण प्रस्तुत नहीं करना चाहिए, अथवा कोई भी सामग्री सूचना नहीं छिपानी चाहिए। चयन प्रक्रिया में किसी भी विवाद, अस्पष्टता की स्थिति में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम होगा।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास विज्ञापन में बताई गई आवश्यक योग्यताएं हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए, डीए नहीं दिया जाएगा। अतः इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर उपलब्ध पद से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।