उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह-‘ग’ के 241 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है।कुल पदों का विवरणइस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों में 241 रिक्तियों को भरा जाएगा। पदों का विवरण निम्नलिखित है:कृषि एवं पशुपालन विभागसहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 07 पदप्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा) – 03 पदपशुधन प्रसार अधिकारी – 120 पदप्रयोगशाला सहायक – 07 पदडेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागवरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – 03 पदप्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) – 06 पदखाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) – 19 पदपर्यवेक्षक (पाक कला/कुकरी) – 01 पदमशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 – 05 पदप्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 06 पदप्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 06 पदअन्य विभागों में भर्तियांस्नातक सहायक – 02 पदफार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पदकैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पदफोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) – 03 पदप्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पदवैज्ञानिक सहायक – 06 पदआवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू: 6 फरवरी 2025आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल 2025आवेदन शुल्क:सामान्य (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹300अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / दिव्यांग: ₹150इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.sssc.uk.gov.in पर आवेदन करें।-