अभी अभी
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनियाजॉब अलर्ट
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
Advertisement

सरकारी नौकरियों की खबर

10:22 AM Dec 12, 2024 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल भारतीय सेना आयुध कोर में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकली है। यह भर्ती आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है, क्योंकि आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स ने ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, मैटेरियल असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, एमटीएस सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से 700 से अधिक पदों को भरा जाएगा।

Advertisement

Advertisement


बताते चलें कि आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत है, जिसमें यह पद ईस्टर्न, वेस्टर्न, नॉर्थन, साउथर्न, साउथ वेस्टर्न, सेंट्रल वेस्ट और सेंट्रल ईस्ट रीजन में भरे जाएंगे।
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार ट्रेड्समैन मेट के 389 पदों हेतु मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण, फायरमैन के 247 पदों हेतु मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण, सामग्री सहायक के 19 पदों हेतु सामग्री प्रबंधन, इंजीनियरिंग में स्नातक या डिप्लोमा, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27 पदों हेतु इंटरमीडिएट के साथ टाइपिंग गति, सिविल मोटर चालक के 4 पदों हेतु मैट्रिकुलेशन के साथ वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और 2 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव, टेली ऑपरेटर ग्रेड second के 14 पदों हेतु दूरसंचार उपकरण में प्रशिक्षण के साथ मैट्रिकुलेशन, बढ़ई एवं जोइनर के 7 पदों हेतु मैट्रिकुलेशन के साथ बढ़ईगीरी या संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र, चित्रकार एवं सज्जाकार के 5 पदों हेतु मैट्रिकुलेशन के साथ पेंटिंग, डेकोरेटिंग या संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र, एमटीएस मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 11 पदों हेतु मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Advertisement

इन पदों पर चयन हेतु पद ट्रेड अनुसार प्रतियोगी चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है।वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 दिसंबर, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2024 है। अतः जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन को देखते के बाद इन पदों के लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement