उत्तराखंड में शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा कोई काम नहीं लिया जाएगा, आदेश जारी
08:06 AM Sep 16, 2023 IST | editor1
Advertisement
देहरादून। उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अलावा कोई गैरशैक्षणिक काम नहीं करवाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं शिक्षा मंत्री का भी कहना है कि शिक्षकों का मुख्य कार्य स्कूल में पढ़ाई कराना है। शिक्षकों की शिकायत है कि उनसे गैरशैक्षणिक कार्य भी लिए जा रहे हैं। यह गलत है। केवल राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में ड्यूटी लगाई जाएगी।
Advertisement
जानकारी के अनुसार शिक्षकों से आरटीई ऐक्ट की धारा 27 में तय जनगणना, आपदा राहत-बचाव और निर्वाचन संबंधी कामों से इतर कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा। बताते चलें कि शिक्षकों के गैरशैक्षणिक कामों में व्यस्त होने की वजह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षा का अधिकार ऐक्ट के अनुसार यह नियम विरूद्ध है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement