अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, बॉलीवुड कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुतियां

06:28 PM Feb 10, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

हल्द्वानी (उत्तराखंड) में 14 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। जिस तरह से 28 जनवरी को इस प्रतिष्ठित खेल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ था, उसी तरह इसे यादगार बनाने की योजना बनाई जा रही है। समापन समारोह का आयोजन गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाएगा, जहां गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement

समारोह को मनोरंजक और भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या के अलावा अन्य गणमान्य हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement

समापन समारोह में आम जनता भी शामिल हो सकेगी। इसके लिए स्टेडियम में 15 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊंनी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और अंत में सुखविंदर सिंह का लाइव परफॉर्मेंस होगा।

समारोह की तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सर्किट हाउस में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और VIP सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाया जा सके।

खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि खेल विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। समापन समारोह के दौरान राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि अगला मेजबान राज्य कौन होगा, इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement