एशियन मेडलिस्ट अल्मोड़ा के आदित्य गुरुरानी का भव्य स्वागत
अल्मोड़ा: गुरुरानीखोला अल्मोड़ा के निवासी आदित्य गुरुरानी ने ताशकंद, उज्जेबिकिस्तान में मानसिक दिव्यांग की एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है I
आदित्य गुरुरानी ने डेड लिफ्ट में 100 किलोग्राम में 100 किलोग्राम में स्वर्ण ,बेंच प्रेस में 60 किलोग्राम में स्वर्ण व टीम वर्ग में रजत पदक जीता I
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आदित्य का भव्य स्वागत किया गया I आदित्य के साथ उनके माता पिता व परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे I
आदित्य हल्द्वानी में रौशनी सोसाइटी के पुनर्वास केंद्र में अध्यनरत है। स्वागत समारोह का आयोजन खेल विभाग , फुटबॉल संघ व केमिस्ट संघ अल्मोड़ा ने संयुक्त रूप से किया था I
स्वागत समारोह में उप जिला क्रीडाधिकारी अरुण बंग्याल , समस्त विभिन्न खेलों के समस्त कोच , फुटबाल संघ के अध्यक्ष हरीश कनवाल ,केमिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष व बैडमिंटन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी , रेड क्रॉस के चेयरमैन आशीष वर्मा , केमिस्ट अल्मोड़ा के सचिव गिरीश उप्रेती ,राघव पन्त व आदित्य के चाचा भुवन गुरुरानी समेत विभिन्न खेलो के खिलाडी उपस्थित रहे I