हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
holy angel public school almora में विंटर कार्निवल की धूम

Holy Angel Public School Almora में विंटर कार्निवल की धूम

11:12 AM Dec 24, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

होली एंजिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में विंटर कार्निवल का आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ हुआ। इस खास मौके पर स्कूल का हर कोना रोशनी और खुशियों से जगमगाता नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल मौजूद रहे।

Advertisement


बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मोह लिया मन
छात्र-छात्राओं ने मंच पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। स्वागत गीत, वंदना, राजस्थानी नृत्य और अन्य नृत्यों ने समां बांध दिया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने इन प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना करने के साथ ही छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Advertisement
Advertisement


विधायक ने फर्नीचर के लिए दिए 3 लाख
अपने संबोधन में श्री तिवारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा न केवल चरित्र निर्माण में सहायक है बल्कि समाज के विकास का आधार भी है। उन्होंने विद्यालय को अपनी विधायक निधि से फर्नीचर के लिए 3 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की।

Advertisement

haps


सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अस्मि नेगी को "सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी," आदित्य सिंह बिष्ट को "बेस्ट आर्टिस्ट," अक्षत जलाल व रोहिनी बिष्ट को "बेस्ट प्लेयर" का खिताब दिया गया। सीनियर वर्ग में भावना पंत और जूनियर वर्ग में हेमा बिष्ट को "सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका" का सम्मान दिया गया। साथ ही, टेनीमल बिल्डिंग शाखा की निर्मला कार्की को "सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका" और नरेंद्र सिंह को "सर्वश्रेष्ठ रेजिडेंशियल शिक्षक" के रूप में सम्मानित किया गया।

Advertisement


एडवेंचर सदन को मिली सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी
वर्ष भर की गतिविधियों के आधार पर एडवेंचर सदन को "सर्वश्रेष्ठ सदन" की ट्रॉफी दी गई। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी विशेष सम्मान मिला।
व्यंजनों के स्टॉल ने बढ़ाई रौनक
कार्निवल में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जहां छात्रों और अभिभावकों ने स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट और प्रबंधक श्री बलवंत सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, और सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं, और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
×