आगरा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अधिक मुनाफे के चक्कर में दोस्तों पर भरोसा किया और अपनी नौकरी छोड़ दी। दवाओं के व्यापार में उनके साथ शामिल होने के लिए 6.72 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने जब व्यापार नहीं किया तो युवक ने अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर आरोपियों ने पिटाई कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। इतना ही नहीं बल्कि 3 लाख रुपये और देने की मांग कर डाली। तब से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार मधुनगर निवासी रोहित पांडे मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि वह पहले उत्तराखंड में एक अंग्रेजी अखबार में नौकरी करते थे। एक साल पहले मधुनगर निवासी अमित शर्मा, संतोष शर्मा और सौरभ शर्मा ने उन्हें दवाओं को व्यापार कर अच्छे मुनाफे का लालच दिया। शाहगंज आरोपियों ने शाहगंज में अपने एक रिश्तेदार मयंक उपाध्याय से मिलाया। व्यापार में हिस्सेदारी देने के बहाने से 6.72 लाख रुपये मयंक को दिलवा दिए।आरोपियों ने व्यापार शुरू नहीं किया। जब अपने पैसे वापस मांगी तो अमित मयंक के घर ले गया। उसके परिजन ने दो महीने में वापस देने का वायदा किया था। इसके बाद भी नहीं दिए। 8 नवंबर को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। 21 नवंबर को आरोपियों ने और 3 लाख रुपये की फोन कर मांग की।मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह डर से आरोपियों से मिलने सेवला पहुंच गए। वहां पर मारपीट कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। तब से वह और उनका परिवार दहशत में है। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।