हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
लालच बुरी बला है  ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ  नौकरी के साथ गवा दी जीवनभर की कमाई  दोस्त निकले दगेबाज

लालच बुरी बला है, ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ, नौकरी के साथ गवा दी जीवनभर की कमाई, दोस्त निकले दगेबाज

03:19 PM Dec 22, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

आगरा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अधिक मुनाफे के चक्कर में दोस्तों पर भरोसा किया और अपनी नौकरी छोड़ दी। दवाओं के व्यापार में उनके साथ शामिल होने के लिए 6.72 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने जब व्यापार नहीं किया तो युवक ने अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर आरोपियों ने पिटाई कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। इतना ही नहीं बल्कि 3 लाख रुपये और देने की मांग कर डाली।

Advertisement
Advertisement

तब से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार मधुनगर निवासी रोहित पांडे मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि वह पहले उत्तराखंड में एक अंग्रेजी अखबार में नौकरी करते थे। एक साल पहले मधुनगर निवासी अमित शर्मा, संतोष शर्मा और सौरभ शर्मा ने उन्हें दवाओं को व्यापार कर अच्छे मुनाफे का लालच दिया। शाहगंज आरोपियों ने शाहगंज में अपने एक रिश्तेदार मयंक उपाध्याय से मिलाया।

Advertisement

व्यापार में हिस्सेदारी देने के बहाने से 6.72 लाख रुपये मयंक को दिलवा दिए।आरोपियों ने व्यापार शुरू नहीं किया। जब अपने पैसे वापस मांगी तो अमित मयंक के घर ले गया। उसके परिजन ने दो महीने में वापस देने का वायदा किया था। इसके बाद भी नहीं दिए। 8 नवंबर को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। 21 नवंबर को आरोपियों ने और 3 लाख रुपये की फोन कर मांग की।मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह डर से आरोपियों से मिलने सेवला पहुंच गए। वहां पर मारपीट कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। तब से वह और उनका परिवार दहशत में है।

Advertisement

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×