देश में हुई हरी मटर की एंट्री, कीमत उड़ा देंगे आपके होश बाकि सब्जियों के दाम में भी देखा गया भारी उछाल
अब देश में हल्की ठंड महसूस होने लगी है।ऐसे में सीजन के शुरू होते ही नहीं हरी मटर भी आने लगती है जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो भला ऐसे में मटर कैसे पीछे रह सकता है? बाजार में मटर का 140- 150 रुपए खुले हैं। वहीं, थोक बाजार में मटर 120-125 रुपए किलो बीक रहे हैं।
मंदिरों में हरी मटर की गाड़ियां आनी शुरू हो गई है फिलहाल अभी आवक कम होने की वजह से इसके भाव कुछ ज्यादा ही है। सीजनल आवक होने पर इसकी कीमतें घटने की संभावना है। इधर त्योहारों के बाद अधिकांश सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है। देश में किसानों से हो रही टमाटर की आवक की हर जगह काफी डिमांड है। टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं।
देश के थोक सब्जी बाजार में आवक घटकर 20-25 गाड़ियों की रह गई है। अभी भी 70% सब्जियां राज्य के बाहर से आ रही है स्थानीय सब्जियां करेला लौकी भाटा भिंडी आदि है । ऐसे में थोक बाजार में गाजर 30-35 रुपए, चुकंदर 35-40 रुपए, हरी मिर्च 60-65 रुपए प्याज 45-55 रुपए, धनिया 65-70 रुपए, पत्तागोभी 22-25 रुपए, फूलगोभी 55-60 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, बरबट्टी 65-70 रुपए, लाल बरबट्टी 40-45 रुपए, करेला 40-45 रुपए, तुरई 35-40 रुपए, अदरक 45-50 रुपए, लहसुन 280-320 रुपए, मुनगा 80-90 रुपए, टमाटर 45-50 रुपए, आलू 25-28 रुपए, परवल 70-80 रुपए, डेंस 65-70 रुपए, कुंदरू 35-40 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 22-25 रुपए, लौकी 15-20 रुपए, बीन्स 100-120 रुपए, सेमी 60-65 रुपए, ग्वारफल्ली 65-70 रुपए प्रति किलो है। नींबू 2.50 से 3 रुपए प्रति नग है।