अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

देश में हुई हरी मटर की एंट्री, कीमत उड़ा देंगे आपके होश बाकि सब्जियों के दाम में भी देखा गया भारी उछाल

05:08 PM Nov 08, 2024 IST | editor1
Advertisement

अब देश में हल्की ठंड महसूस होने लगी है।ऐसे में सीजन के शुरू होते ही नहीं हरी मटर भी आने लगती है जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो भला ऐसे में मटर कैसे पीछे रह सकता है? बाजार में मटर का 140- 150 रुपए खुले हैं। वहीं, थोक बाजार में मटर 120-125 रुपए किलो बीक रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

मंदिरों में हरी मटर की गाड़ियां आनी शुरू हो गई है फिलहाल अभी आवक कम होने की वजह से इसके भाव कुछ ज्यादा ही है। सीजनल आवक होने पर इसकी कीमतें घटने की संभावना है। इधर त्योहारों के बाद अधिकांश सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है। देश में किसानों से हो रही टमाटर की आवक की हर जगह काफी डिमांड है। टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

Advertisement

देश के थोक सब्जी बाजार में आवक घटकर 20-25 गाड़ियों की रह गई है। अभी भी 70% सब्जियां राज्य के बाहर से आ रही है स्थानीय सब्जियां करेला लौकी भाटा भिंडी आदि है । ऐसे में थोक बाजार में गाजर 30-35 रुपए, चुकंदर 35-40 रुपए, हरी मिर्च 60-65 रुपए प्याज 45-55 रुपए, धनिया 65-70 रुपए, पत्तागोभी 22-25 रुपए, फूलगोभी 55-60 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, बरबट्टी 65-70 रुपए, लाल बरबट्टी 40-45 रुपए, करेला 40-45 रुपए, तुरई 35-40 रुपए, अदरक 45-50 रुपए, लहसुन 280-320 रुपए, मुनगा 80-90 रुपए, टमाटर 45-50 रुपए, आलू 25-28 रुपए, परवल 70-80 रुपए, डेंस 65-70 रुपए, कुंदरू 35-40 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 22-25 रुपए, लौकी 15-20 रुपए, बीन्स 100-120 रुपए, सेमी 60-65 रुपए, ग्वारफल्ली 65-70 रुपए प्रति किलो है। नींबू 2.50 से 3 रुपए प्रति नग है।

Advertisement
Advertisement
Next Article