For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
गेस्ट हाउस कांड  वॉशरूम में गुप्त रूप से वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला  जांच में जुटी पुलिस

गेस्ट हाउस कांड: वॉशरूम में गुप्त रूप से वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला, जांच में जुटी पुलिस

06:47 PM Feb 02, 2025 IST | editor1
Advertisement

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक गेस्ट हाउस में पीएचडी स्कॉलर छात्रा का गुप्त रूप से वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला पंतनगर थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement

शोध कार्य के लिए आई थीं छात्राएं

Advertisement

घटना 2 जनवरी की है, जब तीन पीएचडी स्कॉलर छात्राएं अपने शोध कार्य के लिए पंतनगर क्षेत्र में आई थीं। वे एक गेस्ट हाउस में ठहरी थीं, जबकि उनकी टीम के अन्य दो सदस्य अलग कमरे में रुके थे। 3 जनवरी को शोध कार्य से लौटने के बाद छात्राएं वॉशरूम का उपयोग कर रही थीं।

Advertisement

मोबाइल से रिकॉर्डिंग करता दिखा युवक

शाम करीब 6:30 बजे, जब एक छात्रा नहा रही थी, तो उसने वॉशरूम की वेंटिलेशन खिड़की के पास किसी को मोबाइल पकड़े देखा। शोर मचाने पर अन्य छात्राएं भी सतर्क हो गईं और तुरंत बाहर आकर देखा कि एक व्यक्ति गेस्ट हाउस के गेट की ओर भाग रहा था। वॉशरूम के बाहर देखने पर वहां एक स्टूल रखा था, जिससे स्पष्ट हुआ कि वॉशरूम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी।

परिवार के युवक पर शक, फोन में मिले आपत्तिजनक वीडियो

शक होने पर छात्राओं ने गेस्ट हाउस कर्मचारियों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वहां सिर्फ एक परिवार रुका हुआ है। जब छात्राओं ने उस परिवार से बात की, तो महिला ने बताया कि उसका बेटा बाहर गया हुआ है। शक गहराने पर जब युवक को बुलाया गया और उसका मोबाइल मांगा गया, तो उसने देने से इनकार कर दिया। बाद में जब छात्राओं ने फोन चेक किया, तो उसमें उनके नहाने के आपत्तिजनक वीडियो पाए गए।

मोबाइल फॉर्मेट करवाने का आरोप

घटना के तुरंत बाद पंतनगर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोप है कि उस दौरान कुछ लोगों ने दबाव डालकर मोबाइल को फॉर्मेट करवा दिया और छात्राओं से लिखित में कार्रवाई न करने का बयान भी ले लिया। इसके चलते छात्राएं शोध कार्य छोड़कर देहरादून लौट गईं।

देहरादून में हुई एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी

घटना से मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़िता ने 7 जनवरी को देहरादून के कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केस को पंतनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने कहा, "यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। पीड़िता और उसकी साथी छात्राएं गेस्ट हाउस में ठहरी थीं, जहां उनके वॉशरूम का वीडियो रिकॉर्ड किया गया। प्रारंभिक जांच में नाबालिग आरोपी का नाम सामने आया है। अब पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।"

Advertisement
×