चुनावी भाषण के बीच गूंजा गोलियों का शोर, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को सरेआम मारी गई गोली
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां राष्ट्रपति पद के दावेदार मिगुएल उरीबे टर्बे पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि वो एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक पीछे से किसी ने उन्हें गोली मार दी। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब मिगुएल मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे और लोग उन्हें सुन रहे थे।
गोली उनकी पीठ में लगी और जैसे ही यह हमला हुआ वहां हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। मिगुएल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत को संभालने की कोशिश कर रही है। खबर यह है कि उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके से हमलावर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद शहर के सारे अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। मिगुएल उरीबे कोलंबिया की राजनीति का एक बड़ा नाम माने जाते हैं और विपक्षी पार्टी सेंट्रो डेमोक्रेटिको से जुड़े हुए हैं। वह दो हजार छब्बीस के राष्ट्रपति चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे थे।
इस हमले ने कोलंबिया के उस दर्दनाक दौर की याद दिला दी है जब राजनीति में हिंसा आम बात थी। खास बात यह है कि मिगुएल की मां डायना टर्बे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी मशहूर थीं। उन्होंने ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार और उसके नेटवर्क के खिलाफ खुलकर लिखा था और उसी के चलते उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी। साल उन्नीस सौ इक्यानवे में बोगोटा में ही उन्हें अगवा कर लिया गया था और एक ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
आज उसी शहर में उनके बेटे पर हमला होना एक अजीब सा संयोग बन गया है जिसने कोलंबिया को एक बार फिर दहला दिया है। लोग इस घटना से सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल सबकी नजर मिगुएल की सेहत पर है और पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।