हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बाल उगाने की दवा सिर्फ ₹20 में  सिर पर लगवाने के लिए लोगों की लगी ऐसी कतार की लग गया भयंकर जाम

बाल उगाने की दवा सिर्फ ₹20 में, सिर पर लगवाने के लिए लोगों की लगी ऐसी कतार की लग गया भयंकर जाम

02:58 PM Dec 16, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

यूपी में मेरठ के लिए लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में ₹20 में बाल उगाने की दवा मिल रही थी जिसको लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिर से गायब होते हुए बालों को रोकने के लिए चाहे जितने भी उपाय कर चुके हो लेकिन अब इस दवा के लिए यहां लोग लाइन लगाकर खड़े हैं।

Advertisement

भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा करवाया गया। लोगों के सिर पर दवा लगाने से पहले पूरे बाल कटवाने पड़ते हैं। इसलिए इस जगह दो नाई भी बुलाए गए। पूरे दिन यही काम होता रहा और पुलिस प्रशासन को इस बारे में खबर तक नहीं लगी। स्वास्थ्य विभाग ने भी जानकारी होने से मना कर दिया।

Advertisement
Advertisement

लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे। इस बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

Advertisement

रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का एक समय भी निश्चित किया गया जबकि दिल्ली में मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को यह दवा लगाई जाती है। रविवार को सुबह से ही शौकत बैंक्विट हॉल में सिर के बाल उगाने की दवा लगाने के लिए भीड़ लग गई। इस दौरान सड़क पर काफी भयंकर जाम लग गया। इस दौरान दवा लगाने वालों ने यह भी कहा कि जिसको भी दवा लगवानी है, उन्हें पहले उस्तरे से अपने बाल कटवाने होंगे। इसके बाद भीड़ आसपास के क्षेत्र में तमाम नई की दुकानों पर दौड़ गई।

Advertisement

बाद में कुछ नाई को वहीं बैंक्वेट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। लोगों को टोकन देकर उन्हें पहले लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद इन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी।

शौकत कॉलोनी में दवा लगाने के दौरान भीड़ इकट्ठा हो रही थी। सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद काफी अवस्था फैल गई। कई लोगों ने इसका विरोध भी किया परमिशन के बारे में जब पूछा गया तो पता चला कि वह दवा लगाने के लिए आए हैं। परमिशन के बारे में तो आयोजन करने वालों को पता होगा। इस मामले में ना तो पुलिस को कोई खबर थी और नहीं किसी प्रशासन को इस बारे में पता था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार इस तरह के किसी आयोजन की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। प्रशासनिक अफसरों और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। वही इस प्रकरण को देखेंगे।

Advertisement
Tags :
×