अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement
uttra news logo

हंस फाउंडेशन ने 200 गांवो में तैयार किए 1700 फायर फायटर, दिया जा रहा है प्रशिक्षण

09:37 AM Sep 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा: हंस फाउंडेशन के रजनीश रावत ने बताया कि अल्मोड़ा के 200 राजस्व ग्रामों के लगभग 1700 फायर फायटर चयनित किये गये है। जिसमें चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ताकुला और हवालबाग के 21 राजस्व ग्रामों के 306 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया और अन्य फायर फाइटरों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ इन गॉंवों मे फायर किट भी वितरण किये जाएंगे

Advertisement


वन प्रभाग अल्मोड़ा के उप प्रभागीय वनाधिकारी मयंक मेहता ने हंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्तर पर समुदाय के साथ वनाग्नि रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की और बताया की वनों की आग से हमारे वनों की वन सम्पदा को बहुत नुकसान होता है।

Advertisement


वनों में आग लगने के कारणों के बारे मे बताते हुए वनाग्नि से स्वयं के बचाव के बारे मे बताया और आग लगाने पर जुर्माने के प्रावधान के बारे में जानकारी दी और फायर फाइटरों से वनाग्नि रोकने के लिए सहयोग की अपील की ।

Advertisement


साथ ही तेंदुए के बढ़ते खतरे से भी सभी ग्रामीणों को सजाक रहने को कहा और जंगली जानवरों के नुकसान के मुआवजे की जानकारी दी ।
अग्नि शमन अधिकारी महेश चंद्र ने घरेलू आग से बचाने के उपयों की जानकारी दी ।
एसडीआरएफ के पंकज डंगवाल ने प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी ।

Advertisement


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आलोक वर्मा ने जिप लाइन और अन्य उपकरणों की जानकारी दी । उप वन क्षेत्राधिकारी जीवन राम आर्या ने ग्राम स्तर पर वना अग्नि नियंत्रण के उपयो को बताते हुए परम्परिक तरीको की जानकारी दी। पूनम पंत व हीरा सिंह ने फायर लाइन की जानकारी दी इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम बेह, पड़ोलिया, रमेला डूंगरी,कलेत,लोध,उत्तरोड़ा के फायर फाइटर, अग्नि शमन के मुकेश चतुर्वेदी, संतोष सिंह, हरीश सिंह, ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल, चंद्रेश पंत, राजेंद्र, करन, शंकर ,भावना ,कैलाश, दीपक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article