अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर हमला, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार

01:27 PM Mar 30, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके पांच साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पिता आईटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं।

Advertisement

शनिवार दोपहर ज्वालापुर सराय रोड पर बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भीड़ जमा होते ही आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और फरार हो गए। उज्जवल मूल रूप से कैराना, शामली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई।

Advertisement

देर रात ज्वालापुर पुलिस ने सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में जटवाड़ा पुल के पास हमलावरों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव (निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली) के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी उदयराज (निवासी न्यू अशोक पुरी, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि निष्कर्ष त्यागी और उदयराज के पिता आईटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोस्तों के साथ घूमने के इरादे से स्कॉर्पियो में हरिद्वार आए थे। उनके पास से दो पिस्टल बरामद हुई हैं। घायल निष्कर्ष त्यागी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

फरार बदमाशों की तलाश जारी

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस को काले रंग की स्कॉर्पियो की तलाश थी। ज्वालापुर पुलिस ने रात को जटवाड़ा पुल के पास संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश बैरिकेड तोड़कर भाग निकले। बहादराबाद की ओर भागते समय पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस अब फरार पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisement
Advertisement