For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शिशु मंदिर अल्मोड़ा की हर्षिता की उड़ान को लगें पंख  विद्या ज्ञान सीतापुर में पूरी पढ़ाई होगी फ्री

शिशु मंदिर अल्मोड़ा की हर्षिता की उड़ान को लगें पंख, विद्या ज्ञान सीतापुर में पूरी पढ़ाई होगी फ्री

12:55 PM Apr 11, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

छोटे से गांव से निकलकर बड़े सपनों की ओर बढ़ती एक बेटी की कहानी आज सभी को प्रेरणा दे रही है। सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, अल्मोड़ा की छात्रा हर्षिता सिजवाली ने वो कर दिखाया है, जो हर बच्चे का सपना होता है विद्या ज्ञान स्कूल, सीतापुर में चयन पाकर उसने अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रख दी है। अब हर्षिता कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क इसी स्कूल से करेगी और उसका पूरा खर्च शिव नादर फाउंडेशन उठाएगाहर्षिता ने विद्या ज्ञान में एडमीशन भी ले लिया है।

Advertisement

हर्षिता की इस उपलब्धि पर सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम की प्रबंध समिति के व्यवस्थापक सतीश गुप्ता,अध्यक्ष के0सी जोशी,प्रधानाचार्य पूनम जोशी,स्कूल के अध्यापकों,अभिवावकों ने खुशी जताते हुए हर्षिता के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनांए दी है।

Advertisement

साधारण परिवार से है असाधारण बेटी
हर्षिता के पिता भगवान सिंह सिजवाली प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां बीना सिजवाली गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बीच हर्षिता की लगन, मेहनत और आत्मविश्वास ने उसे वो मौका दिलाया है, जो लाखों बच्चों को नहीं मिल पाता।

Advertisement


नव निर्माण समिति और विद्या ज्ञान की साझी पहल ने बदली जिंदगी
ढूंगाधारा की नव निर्माण समिति की पहल पर पिछले कुछ वर्षों से एक खास एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गांवों के होनहार बच्चों को विद्या ज्ञान जैसे प्रतिष्ठित स्कूल तक पहुंचने का मौका मिलता है।

Advertisement


कॉर्डिनेटर अंकुर प्रताप सिंह बताते हैं कि पहले बच्चों की लिखित परीक्षा होती है, फिर सीतापुर में इंटरव्यू लिया जाता है। इसके बाद मेडिकल और फिटनेस टेस्ट होता है। ये सभी पड़ाव पार करने के बाद बच्चों को विद्या ज्ञान में कक्षा 6 से 12वीं तक फ्री रेजिडेंशियल एजुकेशन दी जाती है। हर साल सितंबर में शुरू होती है फार्म भरने की प्रक्रिया विद्या ज्ञान में एडमिशन की प्रक्रिया हर साल सितंबर में शुरू होती है।

दिसंबर में लिखित परीक्षा होती है।पिछले साल 165 बच्चों ने यह फार्म भरा था, लेकिन चयन कुछ गिने-चुने होनहार बच्चों का ही होता है। यह स्कूल शहरी क्षेत्र के उन बच्चों को मौका देता है जिनके अभिभावकों की सालाना आय 2 लाख रुपए तक है,जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह सीमा 1 लाख रुपए रखी गई है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के संस्थापक शिव नादर ने विद्या ज्ञान की शुरुआत इस सोच के साथ की थी कि प्रतिभा सिर्फ शहरों में नहीं होती, गांवों में भी छुपे हीरे होते हैं। जरूरत है उन्हें तराशने और मंच देने की – और हर्षिता की कहानी इसका सबसे सुंदर उदाहरण है।


एक बेटी की जीत, पूरे अल्मोड़ा की प्रेरणा
हर्षिता का चयन सिर्फ उसके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे अल्मोड़ा और कुमाऊं क्षेत्र के बच्चों के लिए एक मिसाल है। ये कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो साधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती।

शिव नादर फाउंडेशन – गांवों से लीडर गढ़ने का सपना

एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के संस्थापक शिव नादर ने विद्या ज्ञान की शुरुआत इस सोच के साथ की थी कि प्रतिभा सिर्फ शहरों में नहीं होती, गांवों में भी छुपे हीरे होते हैं। जरूरत है उन्हें तराशने और मंच देने की – और हर्षिता की कहानी इसका सबसे सुंदर उदाहरण है।

Advertisement
Tags :