क्या आपके पास भी आया है बीएसएनएल की तरफ से केवाईसी को लेकर कोई नोटिस? तो हो जाए अलर्ट, भूल कर भी ना करे ये गलती
धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। वह कभी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर चूना लगाते हैं तो कभी डिलीवरी ऐड्रेस अपडेट करने के बहाने लोगों से संपर्क करते हैं।
आजकल बीएसएनएल के नाम से लोग फर्जी नोटिस भेज रहे हैं। इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। आईए जानते हैं इस स्कैम के बारे में
स्कैम करने वाले की तरफ से भेजे जा रहे नोटिस में लिखा होता है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपकी सिम केवाईसी को सस्पेंड कर दिया है।
आपका सिम 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसमें केवाईसी एग्जीक्यूटिव का नाम और कांटेक्ट नंबर भी दिया जा रहा है। लोगों को इस नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है।
फैक्ट चेकिंग यूनिट ने इस नोटिस को फर्जी बताया है। कहा गया है कि यह नोटिस फर्जी है। BSNL कभी ऐसे नोटिस नहीं भेजती।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
आजकल स्कैमर्स डाटा चोरी कर और आर्थिक ठगी के लिए लोगों के पास फर्जी ईमेल और नोटिस भेजते हैं। कुछ दिन पहले भारतीय डाक की तरफ से एक लकी ड्रा निकलवाने को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की गई थी।ऐसे स्कैम से बचने के लिए सावधानी भी बरतनी चाहिए।
-अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से आए किसी भी मैसेज या ईमेल पर क्लिक न करें।
-अगर कोई सरकारी अधिकारी बनकर फोन या वीडियो कॉल पर धमकी दें तो घबराएं ना और संबंधित विभाग से संपर्क करें।
-किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ OTP या बैंकिंग डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें।
-साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।