अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हेड कांस्टेबल ने नशे में दौड़ाई कार, कई बाईकों को मारी टक्कर, एसएसपी ने किया सस्पेंड

07:51 PM Aug 31, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने अपनी कार से चार बाइकों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना शुक्रवार 30 अगस्त देर रात की है। बताया जा रहा है कि कार सवार पुलिसकर्मी नशे में था। जो पौड़ी पुलिस लाइन में तैनात है और 30 जुलाई 2024 से ड्यूटी से नदारत चल रहा हैं। हेड कांस्टेबल की शराब के नशे में होने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है।

Advertisement

Advertisement

वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है । वही मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ सदर को दी गई है। इसके साथ ही एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पौड़ी कोतवाली में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दए हैं।

Advertisement

Advertisement

वही स्थानीय और प्रभावित लोग पुलिस जवान को कोतवाली पौड़ी लाए, लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि सुबह प्रभावितों को कोतवाली बुलाया गया और क्षतिपूर्ति समझौता कराया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसे स्वीकार नहीं किया।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह और ब्लाक अध्यक्ष कोट विजयदर्शन बिष्ट ने चारों प्रभावित युवाओं के साथ एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह से मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे पूल्ड हाउस की ओर से तेज रफ्तार से एक कार आ रही थी। मोहित सिंह के अनुसार, ड्राइवर ने कार को अचानक पैदल रास्ते पर चलाने की कोशिश की, जहां चार बाइकें खड़ी थीं। इस टक्कर में सभी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। पैदल रास्ता बहुत संकरा होने के कारण कार आगे नहीं बढ़ पाई।

मोहित ने कहा कि पुलिस एक ओर नशे में वाहन चलाने के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं पुलिस के ही जवान नशे में हादसों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान क्षतिग्रस्त बाइक के प्रभावित देव किशोर, मिराज, रविंद्र नेगी व नितिन कुमार ने क्षतिपूर्ति दिए जाने और पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

घटना के बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल दीपक कुमार का मेडिकल कराया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही वह बीते 30 जुलाई से ड्यूटी से नदारद चल रहा है। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विस्तृत जांच सीओ सदर को सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही कोतवाल पौड़ी को मामले में पुलिस कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article