मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी,ये राज्य हो सकते है ज्यादा प्रभावित
इस बार देश के हर हिस्से में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है। यही नहीं, कई राज्यों में तो जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ज्यादा बारिश के कारण कई लोगों की जाने तक जा चुकी है। इस तरह एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने फिर से अनुमान लगाया है कि कई दिनों में फिर से काफी भारी बारिश होगी, जिसकी वजह से गंभीर हालात बन सकते हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार समेत कई राज्यों में आईएमडी ने इसे लेकर अलर्ट भी घोषित किया है।
यह राज्य सबसे ज्यादा संवेदनशील
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जगह तबाही देखने को मिली है, लेकिन उत्तराखंड में स्थिति सबसे खराब बनी हुई है। सरकार ने घनी वर्षा वाले क्षेत्रों को छोड़ने की सलाह भी दी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, मौसम वैज्ञानिकों ने कई क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया है।
हफ्तेभर नहीं खुलेगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पूरे सप्ताह मौसम काफी खराब रहेगा। लोग घरों में ही रहेंगे। 18, 19 और 20 सितंबर को बेहद डरावना मंजर देखने को मिलेगा। इन तारीखों के आसपास भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है।बताया जा रहा है कि यह बारिश मानसून की आखिरी बारिश होगी। इसके बाद दूर तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से आगामी चार से पांच दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होगी।
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
आपको बता दें कि गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, असम, उत्तराखंड,दिल्ली,वेस्ट यूपी सहित कई अन्य राज्यों में भी बारिश बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर के साथ गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड सहित कई अन्य इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होगी, जिसकी वजह से भारी तबाही भी देखने को मिल सकती है। इसलिए घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो सकता है। वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।