अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू हुई हेलीसेवा, हफ्ते में 6 दिन बहाल रहेगी यह सेवा

08:09 PM Oct 10, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Heli service started from Almora to Dehradun, this service will be restored 6 days a week

Advertisement

देहरादून : अल्मोड़ा - देहरादून हेली सेवा का गुरूवार को शुभारंभ हो गया है।
हेली सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हरी झंडी दिखाकर किया।

Advertisement

Advertisement

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा सांसद अजय टम्टा भी आज हेली सेवा से ही अल्मोड़ा पहुंचे।


शुरूवात में यह सेवा हफ्ते में 6 दिन रहेगी रविवार को अवकाश होगा, एक यात्री का किराया 4989 रुपये रहेगा। इस सेवा को पर्यटकों और आकस्मिक उपचार की दृष्टि से लाभदायक रहेगी जय
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा. यह हेली सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी। देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है


इस दौरान देहरादून से हुए शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने हेली सेवा शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू की गई हेली सेवा अल्मोड़ा के पर्यटन व्यवसाय में बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।
उन्होंने जनपद एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।


उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अल्मोड़ा के लिए शुरू की गई हेली सेवा से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम, चितई गोलू महाराज, कसार देवी, नंदा देवी, कटारमल जैसे अनेक प्राचीन मंदिर हैं जिनमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, हेली सेवा से यहां श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ साथ जनपद की आर्थिकी को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।


इस दौरान हेली सेवा से अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है।

अल्मोड़ा वासियों समेत इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। हेली सेवा के रूप में मिली इस सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि नवरात्री के शुभ अवसर पर उत्तराखंड की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में हम आगे बढ़े हैं।


जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि हेली सेवा के आरंभ होने से जनपद में पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को हायर सेंटर भी जल्द से जल्द पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा - देहरादून के लिए हेली सेवा सप्ताह में 6 दिन चलेगी। रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।


इस दौरान विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Heli service started from Almora to Dehradun
Advertisement
Next Article