For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर की कराई इमरजेंसी लैंडिंग  इंजन से निकलने लगा धुंआ

केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर की कराई इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन से निकलने लगा धुंआ

05:13 PM Oct 30, 2024 IST | editor1

केदारनाथ धाम में हिमालयन हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। हालांकि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले भी केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद हेली कंपनियां सबक लेने को तैयार नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में शेरसी हेलीपैड से हिमालयन हेली का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। जैसे ही हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीपैड के नजदीक पहुंचा, उसके इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इसके बाद हेलीकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Advertisement

जिला पर्यटन अधिकारी और नोडल अधिकारी हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि बीती 29 अक्टूबर को समय 12:05 बजे यात्रियों को लेकर जा रहे हिमालयन कंपनी के हेली में तकनीकी खराबी आ गई, जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक्निकल टीम हेली की तकनीकी जांच में जुटी हुई है। इस तकनीकी खराबी के चलते किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Advertisement
×