उत्तराखंड में रुद्रनाथ मंदिर के ऊपर लगातार उड़ते दिख रहे हैं हेलीकॉप्टर, नियम कानून की उड़ रही है धज्जियां
रुद्रनाथ क्षेत्र में नियम कानून को न मानते हुए हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं। कई हेलीकॉप्टर मंदिर के ऊपर से गुजर रहे हैं। हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने से वन्य जीवों पर भी काफी असर पड़ रहा है।
रुद्रनाथ मंदिर क्षेत्र केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव के सेंचुरी क्षेत्र में आता है। यहां से होकर हेलीकॉप्टर केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने के बाद बद्री धाम पहुंचता है। यहां कई हेलीकॉप्टर रुद्रनाथ मंदिर के ठीक ऊपर से लगातार गुजर रहे हैं।
पर्यावरण से जुड़े देवेंद्र सिंह रावत का कहना है पूर्व में हेलीकॉप्टर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाने के लिए पोखरी क्षेत्र से होते हुए ज्योर्तिमठ वा बद्रीनाथ पहुंचता था। मगर अब हेलीकॉप्टर रुद्रनाथ के ऊपर से निकल रहा है जिसमें उन्हें कम हवाई दूरी तय करनी पड़ रही है।
यह सेंचुरी एरिया है। यहां तमाम वन्यजीव जैसे कस्तूरी मृग, घुरड़, चीते, भालू आदि निवास करते हैं। हेलिकॉप्टर के शोर से वन्यजीव आबादी क्षेत्र की ओर पहुंच रहे हैं।
सगर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र रावत का कहना है कि रुद्रनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर मंदिर और बुग्यालों से कुछ दूरी पर उड़ान भर रहे हैं। हेलीकॉप्टरों के लिए उड़ान के मानक निर्धारित किए जाने चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ तरुण एस का कहना है कि उड़ानों के संबंध में जानकारी ली जाएगी।