यहां तास के पत्तों को तरह भरभराकर गिर गई इमारत, मजदूर कर रहें थे काम, रेस्क्यू कर एक शव निकाला, देखें वीडियो
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। महेंद्रू इन्कलेव में इमारत गिरने की घटना दोपहर 3.00 बजे की है।
जिसमें यह बताया जा रहा है कि इमारत जर्जर हालत में थी। जिसका मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। वही इस घटना के बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शख्स का शव मलबे से निकाला गया। मलबे का ढेर लग जाने के कारण बचाव और राहत के काम में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे में दो अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद इमारत गिरने का वीडियो सामने आया है। पल भर में इमारत धराशायी हो जाती है। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये।
लोग आपस में यह कहते हुए सुनाई दे रहें हैं कि जैसे भूकंप आ गया है। इसलिए जल्दबाजी में घरों और दुकानों से बाहर निकले। मलबे का ढेर जेसीबी की मदद से हटाने का काम चल रहा है। फिलहाल मलबे में किसी और के दबे होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।
सहायक क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी सीएल मीना ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना मिली थी।दिल्ली फायर सर्विस की ओर से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि इमारत जर्जर हालत में थी।