अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पेयजल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीणों की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, पेयजल लाइन का विरोध करने के दौरान का है मामला

08:11 PM Jul 31, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

नैनीताल जिले के कैंची धाम तहसील के अंतर्गत पेयजल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीणों की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने इस मामले में शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब देने का आदेश दिया है।

Advertisement


मामले की शुरुआत
आरोप है कि विगत 26 जुलाई को मल्लाकोट निवासी पुष्कर सिंह पनौरा और कृपाल मेहरा 20-25 ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्राम चौड़ा पेयजल लाइन का विरोध करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। उत्तराखंड पेयजल निगम के कर्मचारियों ने आठ ग्रामीणों को नामजद करते हुए 20 से 25 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 115(2), 190, 191(2), 221, 324(3), 324(4), 351(2), 351(3), 352 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 के तहत भवाली थाने में मामला दर्ज कराया।

Advertisement


हाईकोर्ट में याचिका
इस कार्रवाई के खिलाफ पुष्कर पनौरा, कृपाल मेहरा और खष्टी बिष्ट ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ में हुई। अदालत ने कहा कि ग्रामीण पानी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए फिलहाल याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, पेयजल निगम को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है।

Advertisement


अगली सुनवाई
इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितम्बर को होगी। अदालत ने संबंधित पक्षों को इस दौरान जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है, लेकिन अदालत की अगली सुनवाई में ही यह तय होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article