शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के एक मामले में सुगम-दुर्गम को लेकर तबादलों पर रोक लगाई है। जानकारी के अनुसार अब शिक्षा विभाग की ओर से इस पर न्याय विभाग से परामर्श लिया जा रहा है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए तबादला एक्ट बनाया गया है जिसके तहत इस साल मार्च से तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसी बीच उत्तरकाशी जिले में एक ही क्षेत्र के दो विद्यालयों में जूनियर हाईस्कूल को दुर्गम क्षेत्र और प्राथमिक विद्यालय को सुगम क्षेत्र में होना दर्शाया है। इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सुगम-दुर्गम के आधार पर तबादले पर अस्थाई रोक लगाई है।