अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन घायल

05:38 PM Oct 10, 2024 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

हरिद्वार रोड पर मोहम्मदपुर कुन्हारी में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार युवक सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है।

Advertisement

Advertisement

जिसमें एक युवक की टांग टूट गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुल्तानपुर नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Advertisement

Advertisement


मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र सुलेखचंद व शुभम पुत्र ओम सिंह निवासी धारीवाल थाना पथरी और टिंकू पुत्र मनीराम निवासी मंडावर जिला बिजनौर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लक्सर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वह सुल्तानपुर कुन्हारी पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही एक मैक्स ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को सुल्तानपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर मैक्स कार चालक की तलाश में जुट गई है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि लक्सर हरिद्वार रोड पर मोहम्मदपुर कुन्हारी में सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी।

जिसमें संजय, शुभम और टिंकू नामक युवक घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। अभी किसी की ओर से आरोपी कार चालक के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement