अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

होली का हुड़दंग बना मातम: सड़क हादसों, मारपीट और डूबने से 14 की मौत, सौ से ज्यादा घायल

02:39 PM Mar 16, 2025 IST | editor1
Advertisement

होली के जश्न के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कई दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिनमें कुल 14 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार से वाहन चलाने, मारपीट और डूबने की घटनाओं के कारण कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। देहरादून जिले के विकासनगर में हुड़दंग के चलते बड़ा हादसा हुआ, जब बादामावाला इलाके में होली के दौरान हुए विवाद के बाद दो युवकों ने एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया, और वहां रखे सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

Advertisement

Advertisement

रायवाला में दो पक्षों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए, जबकि ऋषिकेश के भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट की। वहीं, ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मोतीचूर इलाके में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक युवक की जान चली गई, जबकि दूधाधारी फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement

रुड़की में गांव की राजनीति को लेकर रंजिश बढ़ गई, जिससे ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, कुमाऊं के उधमसिंह नगर में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरिद्वार में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे। ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों की पिकअप वाहन के पलट जाने से एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई। बहादराबाद में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ज्वालापुर में स्कूटी की टक्कर से एक बच्चे की जान चली गई।

इस दौरान कई इलाकों में छत से गिरने, वाहन फिसलने और आपसी झगड़ों में लोग घायल हो गए। होली का रंग कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया, जहां एक तरफ जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और प्रशासन इन घटनाओं की जांच में जुटा है, लेकिन इस बार की होली उत्तराखंड में कई परिवारों के लिए गहरे जख्म छोड़ गई।

Advertisement
Advertisement
Next Article