For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा  कार खाई में गिरी  1 की मौत  2 गंभीर घायल

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

01:59 PM Feb 02, 2025 IST | editor1
Advertisement

जनपद देहरादून के सहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर भूपऊ गमरी रोड के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

Advertisement

शादी समारोह के लिए निकले थे तीनों युवक

Advertisement

सुबह करीब 6 बजे, सुनील और उसके दो साथी भूपऊ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। जब वे भूपऊ गमरी रोड पर गांव के पास पहुंचे, तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन व 108 एंबुलेंस को जानकारी दी।

Advertisement

घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर

ग्रामीणों और राजस्व कर्मियों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहिया पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान, परिवार में छाया मातम

क्षेत्रीय पटवारी श्याम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील पुत्र आलमू, निवासी सैंज के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, घायलों रवि पुत्र जटिया और हिमांशु पुत्र सन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement
×