दिवाली के पर्व के मद्देनजर उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी-बर्न यूनिट में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इमरजेंसी में हड्डी, नेत्र, स्किन, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जरी, मेडिसिन, कॉर्डियो समेत तमाम विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे।देहरादून में दून अस्पताल और कोरोनेशन में भी अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून सीएमओ डॉ. संजय जैन ने डॉक्टरों को फोन खुले रखने के निर्देश दिए हैं। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल के अनुसार दून में 11 बेड की बर्न यूनिट चल रही है, जिसमें पांच आईसीयू बेड हैं।प्लास्टिक सर्जन डॉ. शिवम डंग एवं एमओ डॉ. आरपी खंडूरी की अगुवाई में बर्न यूनिट को बेहतर काम पर ए-प्लस अवॉर्ड मिला है। वहीं, कोरोनेशन के पीएमएस डॉ. वीएस चौहान ने बताया कि उनके यहां छह बेड संचालित हैं। बर्न-प्लास्टिक सर्जन डॉ. कुश एरन का तबादला होने पर सर्जन डॉ. आरके टम्टा, डॉ. परमार्थ जोशी एवं डॉ. पूजा की ड्यूटी रोटेशन पर लगाई गई है।यहां 30 फीसदी तक झुलसे मरीज भर्ती होंगे। 108 एंबुलेंस सेवा के जीएम अनिल शर्मा ने बताया कि घंटाघर, सर्वे चौक, किशननगर चौक, जाखन, चकराता रोड, रायपुर, बल्लूपुर, बल्लीवाला, प्रेमनगर, रेसकोर्स, आईएसबीटी, हरिद्वार रोड और शिमला बाईपास समेत 24 जगह 24 घंटे एंबुलेंस तैनात की गई है।स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तारा आर्य ने इस संदर्भ में एसओपी जारी की है। इसके अनुसार, दीवाली पर आग से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है।इसके साथ ही सभी डॉक्टरों को ऑन कॉल रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक स्वास्थ्य की ओर से सभी अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी सीएमओ और अस्पताल अधीक्षकों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है।यहां करें संपर्कदून अस्पताल(इमरजेंसी)9045954191फायर ब्रिगेड 101पुलिस कंट्रोल रूम 100, 112