अल्मोड़ा में कटिया डाल बिजली की चोरी कर रहा था होटल संचालक, बिजली विभाग ने ठोका 75 हजार का चालान
Hotel operator was stealing electricity by hanging in Almora, electricity department issued challan of Rs 75 thousand
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से लगे लोधिया में बिजली विभाग ने एक होटल संचालक का कटिया डालकर बिजली चोरी करने के आरोप में 75 हजार रुपये का चालान किया है।
ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी की शिकायत पर यहां छापेमारी की।पुष्टी हुई कि इस दौरान एक होटल में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। ऊर्जा निगम ने आरोपी होटल स्वामी का 75 हजार रुपये चालान काट दिया। साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी।
बताते चलें कि इन दिनों जिले में बिजली चोरी के मामलों में तेजी आई है। ऊर्जा निगम भी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान चला रहा है। इसके तहत ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा को शिकायत मिली कि लोधिया में एक होटल में बिजली चोरी की जा रही है। सूचना पर टीम होटल पहुंच गई।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि होटल संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 50 हजार रुपये जमा करवा लिए गए है।
शेष धनराशि जल्द वसूली जाएगी। बताया कि अगर होटल संचालक पूरा जुर्माना नहीं भरता तो उसके खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में अवर अभियंता प्रमोद मेर व अन्य कार्मिक शामिल थे।