For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
प्रयागराज में होटल मालिक को लगा झटका  50  तक कमरे अभी भी है खाली  कॉल करने पर भी नहीं आ रहे कस्टमर

प्रयागराज में होटल मालिक को लगा झटका, 50% तक कमरे अभी भी है खाली, कॉल करने पर भी नहीं आ रहे कस्टमर

12:26 PM Feb 03, 2025 IST | editor1
Advertisement

महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद होटल बुकिंग काफी प्रभावित हो गई है।हालांकि होटल व्यवसाईयों को उम्मीद है कि बसंत पंचमी के बाद फिर से इसमें सुधार आएगा।

Advertisement

Advertisement

वे यात्रियों से कह रहे हैं कि अब स्थिती सामान्य हो गई है और वह बिना किसी चिंता के कुंभ आ सकते हैं। होटल मालिक स्वयं ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें कुंभ में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह का कहना है कि भगदड़ के बाद बुकिंग में काफी गिरावट आई है। बहुत से श्रद्धालु शहर की सीमा पर ही फंसे रह गए थे और अपनी होटल तक नहीं पहुंच पाए थे। घटना के बाद जब भगदड़ की खबर फैली, तो कई लोगों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे बसंत पंचमी के स्नान के बाद आएं, ताकि कोई परेशानी न हो।

भगदड़ के बाद डरे लोग

29 जनवरी को मोहिनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 लोग से ज्यादा मर गए थे और कई लोग घायल हो गए थे। इस दौरान 28 से 30 जनवरी तक कई श्रद्धालु शहर के बाहर फंसे रह गए थे और वह अपने होटल तक नहीं पहुंच पाए थे। इसकी वजह से 40-50 प्रतिशत कमरे खाली रह गए। अनिल कुमार गुप्ता, जो एक होटल के मालिक हैं, ने बताया कि उनकी होटल में 25 प्रतिशत बुकिंग रद्द की गई है।

उन्होंने कहा कि बुकिंग में फिर से वृद्धि होने की संभावना है, खासकर जब शहर में वाहनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी।

बसंत पंचमी के बाद सुधार की उम्मीद

होटल मालिकों ने प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग भी की है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वह समय पर होटल पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों के कारण यात्रियों में काफी दहशत फैल गई है लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। श्रद्धालु अपनी बुकिंग फिर से करवा सकते हैं। होटल मालिकों को उम्मीद है कि बसंत पंचमी के बाद इसमें सुधार आएगा और तीर्थयात्रियों की संख्या फिर से बढ़ेगी।

Advertisement
×