For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में भीषण आग  छात्राओं ने बालकनी से कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में भीषण आग, छात्राओं ने बालकनी से कूदकर बचाई जान

03:24 PM Mar 28, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे हॉस्टल में धुआं भर गया और छात्राओं को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। घबराहट में कई छात्राओं ने अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदने की कोशिश की।

Advertisement

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर फटने से लगी थी। घटना के समय हॉस्टल में लगभग 160 छात्राएं मौजूद थीं।

Advertisement

इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें आग की लपटें और काला धुआं पूरे हॉस्टल में फैलता दिख रहा है। वीडियो में घबराई हुई छात्राएं बालकनी से कूदने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, जबकि स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए सीढ़ी लगाकर मदद कर रहे हैं। इसी बीच एक छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। हादसे के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×