For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शिलांग में पति की मौत  सोनम 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली – पुलिस जांच में सनसनीखेज मोड़
Oplus_131072

शिलांग में पति की मौत, सोनम 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली – पुलिस जांच में सनसनीखेज मोड़

11:29 AM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

मेघालय से अचानक लापता हुए नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में अब जाकर एक बड़ा मोड़ सामने आया है. पुलिस को 23 मई से गायब सोनम आखिरकार गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके में एक ढाबे से मिल गई है. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक जांच के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है.

Advertisement

सोनम की बरामदगी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी. सवाल ये है कि वो मेघालय से गाजीपुर तक कैसे पहुंची. और उससे भी बड़ा सवाल ये है कि उसके पति राजा रघुवंशी की मौत कैसे हुई. क्योंकि राजा का शव दो जून को मेघालय के एक झरने के पास मिला था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. और वहीं से सोनम की एक जैकेट भी मिली थी जिस पर खून लगा हुआ था.

Advertisement

राजा की मौत के बाद उसका परिवार लगातार आरोप लगा रहा था कि शिलांग के होटल और वहां के कुछ लोगों ने राजा और सोनम के साथ कुछ गलत किया. पूरे मामले की छानबीन में मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस लगातार जुटी रही. और अब जाकर मेघालय के डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. उसी ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

Advertisement

इस बीच सोनम की मां लगातार गुहार लगा रही थीं कि उनकी बेटी को किसी भी हालत में ढूंढा जाए. उन्होंने तो सीबीआई जांच तक की मांग कर दी थी. उनका कहना था कि परिवार वाले दिन रात टीवी के सामने बैठे रहते हैं. शायद कोई खबर मिल जाए. लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा था. यहां तक कि सोनम को तलाशने वाले को इनाम देने का ऐलान भी किया गया था.

अब जबकि सोनम मिल गई है. और पुलिस के पास काफी सुराग भी हैं. तो उम्मीद की जा रही है कि मेघालय में उस दिन आखिर क्या हुआ था. ये पूरा राज बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगा.

Advertisement

Advertisement