छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रायपुर के विकास नगर क्षेत्र में पति सुनील जनबंधु ने गुस्से में अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया।मिली जानकारी के अनुसार, पति काम से घर लौटा और अपनी पत्नी से खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना देने की बजाय मोबाइल में व्यस्त थी। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर पति ने पत्नी को जबरन खींचते हुए बालकनी तक ले गया और वहां से नीचे धक्का दे दिया।गंभीर हालत में महिला को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में पति सुनील के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आसपास के लोग बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।