आज ही पहचाने कोलन कैंसर के यह पांच लक्षण, कहीं हो ना जाए देरी, तुरंत करायें टेस्ट
Colon Cancer Signs: कोलोन कैंसर का पता अगर शुरुआती स्टेज में लग जाए तो इसका इलाज हो सकता है और इसको पहचाना भी बेहद आसान है। हाल ही में पब्लिक हेल्थ सेक्टर में एक चौंकाने वाला कैंसर निकाल कर आया है जो युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
अगर गौर से देखा जाए तो यह बुजुर्ग या मिडल एज के लोगों को परेशान करने वाली बीमारी है लेकिन अब यह बीमारी 50 साल से कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है और इस मामलों में भी वृद्धि होती जा रही है। इसलिए मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है और इसे लेकर चेतावनी भी दी जा रही है।
इसके लक्षणों और संकेत को समझना बेहद जरूरी है सीके बिड़ला हॉस्पिटल दिल्ली के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नीरज गोयल (Dr. Neeraj Goel) ने बताया कि कोलन कैंसर के कुछ लक्षणों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
- मल में खून आना (Blood in Stools)
कोलोन कैंसर के सबसे खतरनाक और खास लक्षणों में से मॉल में खून आना है। यह गहरे रंग का होता है जो डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में ब्लीडिंग के इशारे देता है। मल में खून को कभी-कभी बवासीर या मामूली गैस्ट्रोइंटेस्टिनस प्रॉब्लम्स समझा जा सकता है, लेकिन इसे कभी भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। भले ही आपको यह ब्लीडिंग मामूली लगे लेकिन हेल्थ केयर प्रोफेशनल की सलाह जरूर लेनी चाहिए और इसका मूल्यांकन करना चाहिए। कारण का पता लगाने के लिए कोलोनोस्कोपी जैसे टेस्ट की सलाह दे सके।
- हाल ही में शुरू हुआ कब्ज
अगर आपको कब्ज की शिकायत हाल ही में हुई है तो इसके संकेत को नजरअंदाज ना करें। कब्ज आम तौर पर डिहाइड्रेशन, टेंशन आदि के कारण होता है। लगातार या बिगड़ता हुआ मामला ट्यूमर के कारण कोलन में रुकावट का संकेत हो सकता है। यह काफी चिंताजनक भी है। अगर कब्ज के साथ पेट में दर्द या मॉल में खून जैसे लक्षण हैं तो आपको तुरंत मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।
- एनीमिया (Anemia)
एनीमिया का कारण रेड ब्लड सेल्स की कमी होती है और यह लक्षण है जो कोलन कैंसर का भी संकेत है। खासतौर जब आपको खून की कमी का कारण पता ना हो या स्थिति अक्सर ट्यूमर से क्रॉनिक ब्लड लॉस के कारण विकसित होती है। एनीमिया में थकान, कमजोरी, सांस में तकलीफ, त्वचा का पीला पड़ना आदि शामिल होता है। अगर कोई युवा बिना किसी ठोस कारण के एनीमिया से पीड़ित है, जैसे कि हेवी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग या सही डाइट की कमी, तो डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।
- बिना किसी खास वजह के वजन कम होना (Unexplained Weight Loss)
अगर आपका भी वजन लगातार काम हो रहा है और इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं है तो यह भी कैंसर का इशारा है और यह कोलन कैंसर हो सकता है। अगर कोई यंग एडल्ट अपनी आदतों में बदलाव किए बिना काफी मात्रा में वजन कम कर रहा है तो उसे जांच की जरूरत है। कैंसर कोशिकाएं शरीर के मेटाबॉलिज्म को बदल देती है इसके अलावा कोलन में ट्यूमर के कारण पीड़ित व्यक्ति को जल्दी पेट भरा हुआ महसूस हो सकता है या उसकी भूख कम हो सकती है, जिससे वजन कम होने लगता।
- पेट में दर्द (Abdominal Pain)
अगर आपके भी पेट में बिना किसी वजह से लगातार दर्द बना रहता है तो यह भी कोलन कैंसर का आम लक्षण है। यह दर्द हल्की परेशानी से लेकर गंभीर ऐंठन तक हो सकता है और यह अन्य पाचन समस्याओं जैसे सूजन गैस या बाउल हैबिट्स में बदलाव से जुड़ा हो सकता है। दर्द अक्सर आंत को बाधित करने वाले ट्यूमर या आस-पास के सेल्स में कैंसर फैलने के कारण होता है। लोग इस पेट दर्द को सामान्य रूप में लेते हैं और इसे नजर अंदाज कर देते हैं लेकिन इसे चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और हर मुमकिन टेस्ट करना चाहिए जिससे आपका इलाज जल्द से जल्द हो सके।