हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
आपकी कमर में भी रहता है दर्द तो इन उपायों को अपनाए  जड़ से खत्म हो जाएगा दर्द

आपकी कमर में भी रहता है दर्द तो इन उपायों को अपनाए, जड़ से खत्म हो जाएगा दर्द

04:52 PM Jan 02, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती वैसे वैसे शारीरिक बिमारियां और दर्द साथ लेकर आती है जिसमें से सबसे भयानक और आम दर्द होता है वह होता है कमर का दर्द। हमारे दिनचर्या में आधुनिकरण इतना हावी हो गया कि युवा वर्ग भी इससे अछूता नहीं है।

Advertisement


लेकिन अक्सर बढ़ती उम्र और औरतों के साथ यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। यह ऐसी समस्या है जो लम्बे समय तक बनी रहती है और इससे पूरी तरह से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आपको चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इसका उपाय बताने जा रहें है। जिसका इस्तेमाल करके आप कमर दर्द पर छुटकारा पा सकते है।

Advertisement
Advertisement


बता दें कि अगर आपके शरीर का वजन बढ़ गया है तो आपको कमर दर्द की समस्या हो जाती है क्योंकि जब आपके शरीर का वजन बढ़ता है तो इसका आधे से ज्यादा भार आपकी कमर पर आ जाता है। वहीं भारी वजन उठाने पर भी ये समस्या हो जाती है। इसलिए आपके पास जितना वजन उठाने की क्षमता है उतना ही उठाएं उससे ज्यादा वजन उठाने की कोशिश ना करें।

Advertisement abhishek-joshi


जब कभी भी आप सोते वक्त ऐसी पोजीशन में आ जाती हैं जो आपके शरीर के उल्टी दिशा में होता है। सोने का यह गलत तरिका आपको कमर दर्द की समस्या से परेशान कर सकता है।

Advertisement


कभी कभी आप कोई ऐसा काम करती हैं जिसे सामान्य तौर पर आप हमेशा नहीं करती हैं।


कमर दर्द के 5 घरेलू उपाय


अगर आपको कमर के दर्द की हमेशा शिकायत रहती है तो सरसों का तेल एवं लहसुन आपको इससे छुटकारा दिलाने का बेजोड़ इलाज है। इसके लिए तीन से पांच चम्मच सरसों का तेल और पांच लहसुन की कलियां को एक साथ गर्म करें। इसको तब तक गर्म करते रहें जब तक कलियां काली न हो जाए। अब आप इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसे दर्द वाली जगह पर मालिश करें। इस रोजाना सोते वक्त इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में आपका कमर दर्द जड़ से खत्म हो जाएगा।


गर्म पानी से सिकाई : अगर आपके कमर में तेज दर्द होता है तो आपको इसकी सिकाई गर्म पानी से करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको इस समस्या से आराम मिलेगा।


अजवायन : अजवायन आपके लिए बहुत असरदार दवा है। अगर आपकी कमर का दर्द खत्म नहीं हो रहा है तो आपको अजवायन का सेवन करना चाहिए।

आप आधी चम्मच अजवाइन को पहले तवे पर हल्का गर्म करले बाद में ठंडा होने पर इसका सेवन करें। इसको धीरे-धीरे चबा चबा कर खा जाए और ऊपर से हल्का गुनगुना 1 गिलास पानी पी जाएँ।

यह प्रयोग लगातार सात दिन तक करने से सौ-प्रतिशत कमर दर्द में फ़ायदा पहुँचाता है।


नोट : उत्तरा न्यूज इसका दावा नहीं करता इस उपाय को अपनाने से पूर्व अपने चिकित्सक से सलाह लें।

Advertisement
Tags :
×