हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अगर आप भी रोजाना पीते हैं चाय और कॉफी तो बचे रहेंगे सिर और गर्दन के कैंसर से  41  तक कम हो जाएगा जोखिम

अगर आप भी रोजाना पीते हैं चाय और कॉफी तो बचे रहेंगे सिर और गर्दन के कैंसर से, 41% तक कम हो जाएगा जोखिम

10:55 AM Jan 02, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

प्रतिदिन कॉफ़ी और चाय पीने वालों को सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा कम होता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग दिन भर में चार से ज्यादा बार चाय पीते हैं या ज्यादा कॉफी पीते हैं तो उनमें सिर और गर्दन के कैंसर होने का खतरा 17 प्रतिशत तक काम हो जाता है जो लोग दिन में एक कप कॉफी या चाय पीते हैं उनमें कैंसर का खतरा 9% तक काम हो जाता है।

Advertisement


अध्ययन के नतीजे जर्नल कैंसर में प्रकाशित हुए हैं।

Advertisement
Advertisement


यूटा विवि के हंट्समैन कैंसर संस्थान के शोधकर्ताओं ने इंटरनेशनल हेड एंड नेक कैंसर एपिडेमियोलॉजी (इनहांस) कंसोर्टियम के 14 शोधों से जुड़े आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने सिर और गर्दन के कैंसर के 9,548 मरीजों और 15,783 स्वस्थ लोगों की जानकारी एकत्र की। 

Advertisement abhishek-joshi


यह भी पता चला है कि कैफीन रहित कॉफी पीने से ओरल कैविटी से जुड़े कैंसर का खतरा 25% तक कम हो जाता है। वही रोजाना एक कप चाय पीने वालों को हाइपोफैरिंजीयल कैंसर का खतरा 29% तक घट जाता है।

Advertisement

इसी तरह रोजाना एक कप या उससे कम चाय पीने वालों में सिर और गर्दन से जुड़े कैंसर का खतरा नौ फीसदी तक कम हो सकता है। रोजाना तीन से चार कप कॉफी पीने वालों में हाइपोफेरीन्जियल कैंसर का जोखिम 41 फीसदी तक कम देखा गया।

Advertisement
Tags :
×