Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
भारत के कुछ बैंकों के लिए आरबीआई ने बड़ा नियम जारी किया है जिससे कुछ ग्राहकों को काफी तगड़ा झटका भी लगेगा जिस किसी बैंक खाताधारी वालो के पास क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड है, तो उनके लिए यह बहुत ही जरुरी खबर हो सकती है, क्योकी RBI ने SBI, ICICI बैंक के खाताधारको को यह झटका दिया है।
तो आईए जानते हैं कि 1 नवंबर से इन बैंकों के लिए आखिर क्या नियम जारी किए गए हैं-
आरबीआई द्वारा जारी अभी कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत सी अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है, जिसमें तेल सर चार्ज एयरपोर्ट लॉन्च खाने पीने की चीजों में , लेट पेमेंट व अन्य रिचार्ज व आनलाइन खरीददारी पर कुछ आफर्स और भारी भरकम छूट के साथ अन्य लाभ भी कूपन और रिवार्ड के अनुसार मिलते थे लेकिन अब कुछ जरुरी नियम क्रेडिट कार्ड पर लगा दिए गए है।
क्रेडिट कार्ड पर नया नियम लागू
1,00,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक फ्यूल खर्च पर सरचार्ज छूट का लाभ भी नहीं मिलेगा। आरबीआई ने रिवर्सल फीस को 15 लाख से घटकर 10 लाख रुपए कर दिया है। ₹50000 प्रति माह से अधिक यूटिलिटी पेमेंट पर एक परसेंट चार्ज का भुगतान करना होगा। यह सभी नया नियम 15 नवंबर से लागू होंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फीस को बढ़ाकर 3.75% कर दिया है।