अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अगर आप भी यूज करते हैं ChatGPT को ज्यादा तो हो सकते हैं अकेलेपन का शिकार, स्टडी में सामने आई यह बात

05:00 PM Mar 26, 2025 IST | uttranews desk
featuredImage featuredImage
Advertisement

ChatGPT जैसे AI चैटबॉट के आ जाने के कारण आजकल कई काम आसान हो गए हैं। स्कूल कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक अस्पतालों से लेकर कंपनीयों तक हर जगह अब इसका इस्तेमाल होने लगा है।

Advertisement

हालांकि इसका ज्यादा इस्तेमाल अब खतरा बन गया है एक स्टडी में सामने आया कि इन चैटबाॅट को ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका अकेलापन बढ़ सकता है और दूसरे लोगों से मेल-जोल में कम समय बीतेगा।

Advertisement

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI और MIT की एक रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है।

Advertisement

स्टडी में सामने आए कि जो लोग चैटGPT के साथ रोजाना ज्यादा समय बीताते हैं, वह भावात्मक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। इस वजह से उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है और उन्हें दूसरों के साथ मिलना जुलना अच्छा नहीं लगता है।

Advertisement

रिसर्च में यह भी सामने आया है कि इंसानी रिश्तों में भावात्मक रूप से ज्यादा जुड़ाव महसूस करने वाले और चैटबॉट पर ज्यादा भरोसा करने वाले लोगों ने ChatGPT के इस्तेमाल के बाद तुलनात्मक रुप से अधिक अकेलापन महसूस किया।

आपको बता दे कि पिछले काफी समय से इस टेक्नोलॉजी से युवा मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं और लोग इसे लेकर अक्सर चिंता जाहिर करते हैं। पिछले साल एक कंपनी के चैटबॉट पर बच्चों को खुद की जान लेने के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

इसी मामले में एक 14 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या भी कर ली थी। ताजा स्टडी करने वाले रिसर्चर का कहना है कि अभी तक यह रिसर्च शुरुआती चरण में है और इसका पूरा असर अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे और स्टडी का रास्ता खुलेगा।

एक रिसर्चर ने कहा कि AI पर ध्यान देना मजेदार है, लेकिन इसका लोगों पर क्या असर पड़ता है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Tags :
ChatGPTTechnology news
Advertisement