For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अगर आप भी कम पैसे में घूमना चाहते हैं ज्यादा  तो यह टिप्स आएंगी आपके काम

अगर आप भी कम पैसे में घूमना चाहते हैं ज्यादा, तो यह टिप्स आएंगी आपके काम

04:57 PM Apr 14, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

शायद कोई व्यक्ति होगा जिसे घूमना पसंद ना हो लेकिन घूमने में कई बार हमारी जेब पर काफी असर पड़ता है और हम घूमने का प्लान भी नहीं बना पाते हैं क्योंकि कहीं भी जाने से पहले हमें यह जरूर देखना पड़ता है कि हमारी ट्रिप पर खर्च कितना होगा।

Advertisement


यदि आपको भी घूमने का शौक है लेकिन हमेशा बजट की चिंता रहती है तो यह टिप्स आपके काम आ सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कैसे छोटी-छोटी चीजों को फॉलो करके आप अपनी पूरी ट्रिप का बजट कम कर सकते हैं।

Advertisement


यदि आपको कहीं घूमना है तो पहले से ही ट्रेन फ्लाइट या बस की टिकट बुक कर ले। अगर आप पहले बुक नहीं करेंगे तो लास्ट समय पर आपको एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ जाएगा। कई बार तो आखरी समय पर टिकट भी नहीं मिलती है। कोशिश करें कि आप ट्रेन से ही सफर करें क्योंकि बस और फ्लाइट महंगी पड़ सकती है।

Advertisement


यदि आप अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं या फिर दोस्तों के साथ भी गए हैं तो महंगे होटलों में कमरा लेने की जगह हॉस्टल रूम में रूक सकते हैं। हॉस्टल में रुकना आपके लिए काफी किफायती भी रहेगा। यदि होटल में कमरा ही लेना है तो आप ऐसे होटल को चुने जो बजट में भी हो और सुविधाजनक भी हो। इसके लिए आपको काफी रिसर्च करनी पड़ सकती हैं।

Advertisement


अगर आप कहीं घूमने गए हैं तो महंगे होटलों में खाना खाने की जगह ऐसी जगह का चयन करें जहां लोकल फूड मिलता हो। इसके लिए आप स्ट्रीट फूड, लोकल ढाबा को चुन सकते हैं। कोशिश करें कि आप जहां भी गए हैं वहां लोकल फूड ही खाएं।


यदि आप कम पैसे में ज्यादा घूमना चाहते हैं तो कैब तो अवॉयड करें। उसकी जगह स्कूटी या बाइक रेंट पर लें। इसके अलावा आप जिस जगह पर पर जा रहे हैं, पता करें कि वहां बस या लोकल ट्रेन कब और कैसे चलती हैं। ये पता करने के बाद लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इसमें आपके काफी पैसे बच जाएंगे

Advertisement
Tags :